
क्या कभी पत्थरों से आवाजें आती सुनी हैं? छत्तीसगढ़ के ठिनठिनी पत्थर की हो रही चर्चा
ABP News
Surguja News: सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से 12 किलोमीटर दूर दरिमा हवाई अड्डे से लगा छिंदकालो गांव का एक पत्थर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पत्थर से कई तरह की आवाजें आती हैं.
Surguja Tintini Stone: सरगुजा संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से 12 किलोमीटर दूर दरिमा हवाई अड्डे से लगा छिंदकालो एक गांव है. इस गांव का नाम भले ही छिंदकालो है लेकिन ये ठिनठिनी पत्थर के नाम से चर्चित है. गांव में पत्थरों का एक बड़ा समूह है और इन पत्थरों में एक बड़ा पत्थर लोगों के लिए आज भी रहस्य बना है. इस पत्थर को लेकर कई भूगर्भ शास्त्रियों और रसायन विज्ञान के जानकारों ने शोध भी किया है. अन्य पत्थरों से अलग दिखने और आवाज निकालने वाले इस पत्थर के चलते ये छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में स्थापित हो चुका है.
पत्थर की पूजा-अर्चना
More Related News