क्या उइगरों की हो रही नीलामी? ब्रिटिश सांसद बोले, चीन नामो-निशान मिटाने में जुटा
AajTak
चीन उइगर मुस्लिमों के खिलाफ हमेशा नया पैंतरा अपनाता रहा है. अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिमों को काम करने के लिए फैक्ट्रियों में बेचा जा रहा है और इसके लिए बकायदा ऑनलाइन विज्ञापन दिए जा रहे हैं.
चीन उइगर मुस्लिमों के खिलाफ हमेशा नया पैंतरा अपनाता रहा है. अब एक रिपोर्ट में सामने आया है कि चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिमों को काम करने के लिए फैक्ट्रियों में बेचा जा रहा है और इसके लिए बकायदा ऑनलाइन विज्ञापन दिए जा रहे हैं. Photo Credit: Getty Images स्काई न्यूज की रिपोर्ट के दावे के मुताबिक Baidu पर 50 से 100 के समूह में उइगर मजदूरों को बेचने को लेकर दर्जनों विज्ञापन देखे गए हैं. Baidu चीन की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी है जो गूगल की तरह ही सर्च इंजन है. Photo Credit: Getty ImagesMore Related News
इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने गुरुवार को युद्ध और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया. आईसीसी ने नेतन्याहू और गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराधों का आरोप लगाया, जिसमें हत्या, उत्पीड़न और अमानवीय कृत्यों की बात कही गई.