
क्या इथेनॉल है भारत के लिए सही ईंधन विकल्प?
NDTV India
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अब तक के रिकॉर्ड स्तर के साथ, क्या इथेनॉल के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का कोई मतलब है?
भारत में ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देशवासियों के लिए जीवन काफी कठिन बना रही हैं और वैकल्पिक ईंधन स्रोत जैसे कि सीएनजी, बायो-फ्यूल और बिजली की अहमियत लगातार बढ़ती जा रही है. हांलांकि इथेनॉल जैसे बायो-फ्यूल के उपयोग को पूरी तरह से अपनाया जाना अभी बाकी है. वर्तमान में, भारत इथेनॉल के 8.5 प्रतिशत मिश्रण के साथ ईंधन का उपयोग करता है. 20 प्रतिशत मिश्रित इथेनॉल के साथ पेट्रोल बेचने का लक्ष्य को सरकार ने आगे करके 2023 कर दिया है. इससे विदेशी बाजारों से तेल लेने पर निर्भरता कम होगी, जो फिल्हाल 85 प्रतिशत से अधिक है. तो आइए एक नज़र डालते हैं इथेनॉल के फायदों और नुकसान पर.More Related News