क्या इंसानों के लिए ख़तरा बन जाएंगे रोबोट?
BBC
सवाल है कि क्या रोबोट इंसानों की तरह सोच विचार कर फ़ैसले ले सकेगा?
रेलवे ट्रैक पर सरपट दौड़ रही एक ट्रेन के ब्रेक फेल हो गए हैं. ट्रैक पर पांच लोग हैं. उन्हें बचाने के लिए आप ट्रैक बदल सकते हैं. लेकिन दूसरे ट्रैक पर एक आदमी काम कर रहा है और ट्रैक बदला तो उसकी मौत तय है. आप क्या करेंगे- पांच जानें बचाएंगे या एक? इस सवाल का जवाब आज आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काम कर रहे वैज्ञानिकों बड़ा सरदर्द बन गया है. इसका जवाब अगर इंसानों के लिए मुश्किल है तो रोबोट क्या करेगा? दुनिया जहान में आज पड़ताल इस बात की कि इस तरह की परिस्थिति में जहां फ़ैसले लेना इंसानों के लिए भी मुश्किल है वहां रोबोट फ़ैसले कैसे लेगा. हमारा सवाल है कि क्या रोबोट इंसानों की तरह सोच विचार कर फ़ैसले ले सकेगा?More Related News