क्या इंग्लैंड में कम प्रैक्टिस करने से टीम इंडिया को नुकसान होगा? कप्तान कोहली ने दिया यह जवाब
ABP News
फाइनल मुकाबले में इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड से है. इंडिया के मुकाबले न्यूजीलैंड को इंग्लैंड में प्रैक्टिस करने का कहीं ज्यादा समय मिला है. कप्तान विराट कोहली हालांकि प्रैक्टिस के मुद्दे को लेकर परेशान नहीं हैं.
WTC Final: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के लिए इंडियन क्रिकेट टीम बुधवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हुई. 18 जून से शुरू होने वाले फाइनल में टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड से होगी. इंडियन खिलाड़ियों को मैच से पहले बेहद कड़े क्वारंटीन का सामना करना पड़ेगा और जिसका असर खिलाड़ियों की प्रैक्टिस पर भी पड़ेगा. कप्तान विराट कोहली ने हालांकि कहा कि फाइनल से पहले प्रैक्टिस की कमी चिंता की बात नहीं है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी करीब एक महीना पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. इतना ही नहीं न्यूजीलैंड फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेल रहा है. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पर न्यूजीलैंड को फायदे की बात से भी इंकार किया.More Related News