क्या इंग्लैंड जाएंगे पृथ्वी शॉ? बीसीसीआई ने टीम मैनेजमेंट को दिया फाइनल जवाब
ABP News
पृथ्वी शॉ को टीम मैनेजमेंट इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनते हुए देखना चाहता है. लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज के लिए चुना है.
इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले शुभमन गिल के चोटिल होने की वजह से इंडियन क्रिकेट टीम परेशान है. 28 जून को टीम मैनेजमेंट ने बैकअप ओपनर के तौर पर पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिकल को इंग्लैंड भेजे जाने की अपील की थी. लेकिन बीसीसीआई ने टीम मैनेजमेंट की बात मानने से इंकार कर दिया है. शुभमन गिल के स्थान पर पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिकल को इंग्लैंड नहीं भेजा जाएगा. देवदत्त पडिकल और पृथ्वी शॉ फिलहाल लिमिटिड ओवर सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका में हैं. बीसीसीआई ने साफ किया है कि ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका में ही रहेंगे और इन्हें इंग्लैंड भेजे जाने का कोई प्लान नहीं है.More Related News