
क्या आप भी चाय या जूस के साथ दवा लेते हैं? डॉक्टर से जानें यह आदत शरीर के लिए है कितनी नुकसानदेह
Zee News
वैसे तो दवा को हमेशा पानी के साथ ही लेना चाहिए लेकिन बहुत से लोग अक्सर दवा के कड़वे स्वाद से बचने के लिए उसे जूस या चाय के साथ भी ले लेते हैं. इस तरह की आदत सेहत को कितना नुकसान पहुंचा सकती है, इस बारे में जानें डॉक्टर की राय.
नई दिल्ली: अक्सर आपने लोगों को देखा होगा वे अपनी रेग्युलर दवाइयों को फिर चाहे वह ब्लड प्रेशर () की दवा हो, डायबिटीज (Diabetes) की या फिर सामान्य सिरदर्द की दवा या कोई पेनकिलर (Painkiller) उसे चाय या जूस के साथ भी ले लेते हैं. वैसे तो डॉक्टरों की यही राय है कि दवा को केवल सादे पानी के साथ ही लेना चाहिए, लेकिन यह कॉमन प्रैक्टिस है जिसमें लोग दवा लेते वक्त चाय, जूस, ग्रीन टी जो भी हाथ में है उसके साथ ही दवा खा लेते हैं. कुछ लोग तो दवा के कड़वे स्वाद से बचने के लिए भी उसे पानी की जगह जूस या चाय के साथ निगलते हैं. लेकिन क्या ऐसा करना सेफ है? हमने इस बारे में बात की नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल की सीनियर कंसल्टेंट डॉ अंजू सूर्यपानी से और उनसे यह पूछा कि आखिर पानी की जगह चाय, ग्रीन टी, दूध या जूस के साथ दवा लेना का क्या प्रभाव शरीर पर दिख सकता है. डॉ अंजू कहती हैं, 'चाय में टैनिन होता है जो दवा में मौजूद इन्ग्रीडिएंट्स के साथ मिलकर शरीर में केमिकल रिऐक्शन (Chemical Reaction) पैदा कर सकता है. इतना ही नहीं चाय-कॉफी के साथ दवा लेने पर दवा का असर भी कम हो जाता है और कई बार हो सकता है कि दवा असर ही न करे.'More Related News