![क्या आप नोएडा में रहते हैं और आज लगना है कोविशील्ड का डोज? सेंटर जाने से पहले पढ़ें ये खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/28/f46e370b8198e4198c0856621ade6ce2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
क्या आप नोएडा में रहते हैं और आज लगना है कोविशील्ड का डोज? सेंटर जाने से पहले पढ़ें ये खबर
ABP News
नोएडा के सरकारी सेंटर में जिन्हें आज कोविशील्ड का टीका लगना था, उन्हें अब 5 जुलाई को टीका लगेगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने ये जानकारी दी है.
नोएडा. गौतमबुद्ध नगर के सरकारी केंद्रों में टीकाकरण को फिलहाल रोक दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि आज निर्धारित कोविशील्ड टीकाकरण को 5 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने एक बयान में कहा, ये निर्णय अपरिहार्य कारणों से लिया गया है. ओहरी ने कहा, "उन सभी लोगों का टीकाकरण, जिन्हें 29 जून (मंगलवार) को कोविशील्ड के लिए ऑनलाइन स्लॉट आवंटित किए गए थे, अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. अब उन्हें 5 जुलाई (सोमवार) को टीका लगाया जाएगा.’’More Related News