
क्या आप चुनिंदा समूह के लिए घर-घर जाकर कोरोना टीकाकरण शुरू कर सकते हैं? हाई कोर्ट ने BMC से पूछा
ABP News
बॉम्बे हाई कोर्ट ने चुनिंदा समूह के लिए घर-घर जाकर टीकाकरण शुरू करने को लेकर बीएमसी से सवाल किया. साथ ही कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि केंद्र सरकार घर-घर जाकर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने की इच्छुक नहीं है.
मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट ने BMC से बुधवार को पूछा कि क्या यह संभव है कि उन वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाए जो टीकाकरण केंद्रों पर जाने में असमर्थ हैं. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश दिपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी की खंडपीठ ने कहा कि अगर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) इन समूहों के लिए घर-घर जाकर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करने की इच्छुक है तो उच्च न्यायालय उन्हें इसकी अनुमति देगी भले ही केंद्र सरकार ने ऐसे अभियान के लिए सहमति नहीं दी हो.More Related News