
क्या आप ई-आधार डाउनलोड करते हैं? यूआईडीएआई की ये चेतावनी आपके लिए है
Zee News
हाल ही में यूआईडीएआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है और यूजर्स को किसी भी सार्वजनिक कंप्यूटर से ई-आधार डाउनलोड करने से परहेज करने की चेतावनी दी है.
नई दिल्ली: आधार कार्ड अपडेट: आधार कार्ड यूजर्स ध्यान दें. यदि आपने अपना ई-आधार हाल ही में किसी इंटरनेट कैफे में सार्वजनिक कंप्यूटर से डाउनलोड किया है, तो आपके आधार के दुरुपयोग का उच्च जोखिम है. सार्वजनिक गैजेट से आपका आधार कार्ड चुराकर कोई भी इसका दुरुपयोग कर सकता है. इसलिए, ई-आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सार्वजनिक कंप्यूटर के उपयोग से बचना चाहिए.
यूआईडीएआई ने किया ट्वीट हाल ही में यूआईडीएआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है और यूजर्स को किसी भी सार्वजनिक कंप्यूटर से ई-आधार डाउनलोड करने से परहेज करने की चेतावनी दी है. यूआईडीएआई ने एक ट्वीट पोस्ट में कहा है कि डाउनलोड होने पर ई-आधार की सभी डाउनलोड की गई प्रतियों को हटाना जरूरी है.