क्या आपको भी नहीं मिल रही LPG पर सब्सिडी, चेक करिए कहीं ये वजह तो नहीं, बेहद आसान है तरीका
Zee News
LPG Subsidy: सरकार LPG सिलेंडर की खरीद पर लोगों के अकाउंट में सब्सिडी ट्रांसफर करती है. हालांकि किसको सब्सिडी मिलेगी और किसको नहीं इसके लिए भी नियम तय है. आपके खाते में सरकार सब्सिडी डाल रही है या नहीं, इसे चेक करने का तरीका हम बताने जा रहे हैं.
दिल्ली: LPG Subsidy: हम LPG सिलेंडर तो खरीदते हैं और ये मानकर चलते हैं कि सरकार की ओर से सब्सिडी हमें मिल रही होगी, लेकिन क्या वास्तव में आपको वो सब्सिडी मिल भी रही है या नहीं, इसकी कभी पड़ताल नहीं करते हैं. LPG सिलेंडर पिछले महीने जुलाई में महंगा हुआ है, ऐसे में सब्सिडी की वजह से सिलेंडर की महंगाई से थोड़ी राहत मिल जाती है. हालांकि अगर किसी को सब्सिडी नहीं मिल रही है तो इसकी दूसरी वजह ये हो सकती है कि वो इसके दायरे में आता न हो. खैर, अगर आपको नहीं मालूम कि LPG सिलेंडर की सब्सिडी आपके अकाउंट में जा रही है या नहीं, इसको पता करने का क्या तरीका है, तो हम आपको बताते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की या फिर किसी से पूछने की जरूरत नहीं है. आप ये काम घर बैठे ऑनलाइन तरीके से ही कर सकते हैं. ये तरीका बेहद आसान है.More Related News