![क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे 'महंगा' एलपीजी सिलेंडर भारत में बिकता है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/22/7b5322133108a34543c9c5b012300f47_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
क्या आपको पता है कि दुनिया में सबसे 'महंगा' एलपीजी सिलेंडर भारत में बिकता है?
ABP News
अभी भारत के लोग दुनिया में सबसे महंगा घरेलू गैस सिलेंडर खरीद रहे हैं. वहीं, पेट्रोल की कीमतों के मामले में भारत तीसरे और डीजल के दामों के मामले में आठवें पायदान पर है.
देश में महंगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. पेट्रोल-डीजल के साथ एलपीजी के दामों में भी लगातार इजाफा हो रहा है. आलम ये है कि अभी भारत के लोग दुनिया में सबसे महंगा घरेलू गैस सिलेंडर खरीद रहे हैं. वहीं, पेट्रोल की कीमतों के मामले में भारत तीसरे और डीजल के दामों के मामले में आठवें पायदान पर है.
भारतीय करेंसी अर्थात रुपये की पर्चेजिंग पॉवर के मुताबिक, भारत में प्रति किलोग्राम एलपीजी की कीमत सबसे ज्यादा है. पर्चेजिंग पॉवर के हिसाब से एलपीजी 3.5 डॉलर प्रति किलोग्राम के भाव से है. ऐसे में लोगों की रोजाना की आय का 15.6 फीसदी हिस्सा इस पर खर्च हो रहा है. प्रति व्यक्ति की रोजाना आमदनी में से इतना बड़ा हिस्सा अन्य किसी देश में खर्च नहीं हो रहा है.