
क्या आपको कोविड के लक्षण दिखने पर हॉस्पिटल जाने की जरूरत है? आपकी होम क्वारंटाइन किट में क्या-क्या होना चाहिए?
ABP News
कोरोना से संक्रमित ज्यादातर मरीज घर पर रहकर ही सही हो रहे हैं. ऐसे में अगर आपको कोरोना के लक्षण हैं तो आप होम आइसोलेशन में रहकर ही ठीक हो सकते हैं आपको होम क्वारंटाइन के वक्त अपनी किट में इन चीजों को जरूर रखना चाहिए.
कोरोना संक्रमण खतरनाक गति से फैल रहा है. अब गांव और कस्बे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. दूसरी लहर के संक्रमण फैलने का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें एक परिवार का एक सदस्य कोरोना से संक्रमित हुआ है तो पूरा परिवार पॉजेटिव पाया गया है. हालांकि कोरोना के 90 प्रतिशत मामलों में मरीज घर पर रहकर ही ठीक हो रहे हैं. जिन लोगों को कोरोना के हल्के लक्षण हैं उन्हें अस्पताल में एडमिट होने की जरूरत नहीं है वो घर पर रहकर भी डॉक्टर की सलाह से ठीक हो सकते हैं. ऐसे में अगर आप होम क्वारंटाइन में हो आपको कुछ गाइडलाइन्स को जरूर फॉलो करना चाहिए. ये बहुत महत्वपूर्ण है कि एक बार जब कोई व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित पाया जाता है. आपकी आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पॉजेटिव आती है, तो आपको सभी जरूरी प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का सही से पालन करना चाहिए. इससे आप अच्छी तरह से ठीक हो जाएंगे और घर के दूसरे लोगों में भी संक्रमण फैलने से रोक पाएंगे. आइये जानते हैं घर पर रहकर आप कोरोना वायरस से कैसे ठीक हो सकते हैं.More Related News