!["क्या आपको इनकी ओपनिंग में बल्लेबाजी याद है", जयसूर्या और हरभजन ने इस पर दिए मजेदार जवाब](https://c.ndtvimg.com/2021-11/1nnir718_sachin-sanath_625x300_23_November_21.jpg?output-quality=80&downsize=1278:*)
"क्या आपको इनकी ओपनिंग में बल्लेबाजी याद है", जयसूर्या और हरभजन ने इस पर दिए मजेदार जवाब
NDTV India
मुंबई इंडियंस की सबसे पहली टीम में साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी शॉन पोलॉक भी थे. उनके अलावा वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और ड्वेन स्मिथ भी इस टीम का हिस्सा थे.
मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की थी जिसमें दो बड़े दिग्गज खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या मुंबई इंडियंस की पूरानी जर्सी में दिखाई दे रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने 90 के दशक के दूसरे हॉफ में क्रिकेट पर एकतरफा राज किया था. दोनों ही अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी थे. आईपीएल के पहले ही ऑक्शनन में श्रीलंका के इस दिग्गज ओपनर को मुंबई इंडियंस के लिए खरीद लिया था.
More Related News