![क्या आपके फोन पर भी बजी बीप की आवाज, आया 'Emergency Alert'...जानें इसका मतलब](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/09/15/2189260-al.jpg)
क्या आपके फोन पर भी बजी बीप की आवाज, आया 'Emergency Alert'...जानें इसका मतलब
Zee News
Emergency Alert Message: 15 सितंबर की दोपहर को कई लोगों के फोन में सरकार की ओर से एक अलर्ट मैसेज आया. यह एक टेस्टिंग मैसेज था, जो भविष्य में आपदा की स्थिति में सरकार आपको भेजेगी.
नई दिल्ली: Emergency Alert Message: इन दिनों लोगों के स्मार्टफोन पर एक अलर्ट मैसेज आ रहा है. यह एक टेक्स्ट मैसेज है, जो केंद्र की ओर से टेस्टिंग के लिए भेजा जा रहा है. 15 सितंबर की दोपहर को करीब सवा बारह बजे भी सरकार ने कुछ मोबाइल यूजर्स को यह मैसेज भेजा था. हालांकि, मैसेज में लिखा हुआ था कि यह केवल टेस्टिंग मैसेज है. दरअसल, इसका उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति जैसे बाढ़ या भूकंप में लोगों को समय पर चेतावनी देना है.
More Related News