
क्या आपके पास भी है ये वाला Android स्मार्टफोन! इस तारीख से नहीं रहेगा किसी काम का, जानिए वजह और बचने का तरीका
Zee News
जिन लोगों के पास एंड्रॉयड 2.3.7 या उससे पुराने वर्जन के स्मार्टफोन हैं उनके लिए एक दिक्कत की बात है. 27 सितंबर से इन यूजर्स के फोन पर गूगल के सपोर्ट वाले सभी एप्स काम करना बंद कर देंगी. आइए इस मामले के बारे में और जानें...
नई दिल्ली. हम सभी के हाथ में आज एक स्मार्टफोन है जिसे हम अपने तमाम कामों और मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करते हैं. नई तकनीक और फीचर्स से अपने फोन को अपडेटेड रखने के लिए हम समय-समय पर अपने फोन और फोन में डाउनलोड किये हुए एप्स को अपडेट करते रहते हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो एंड्रॉयड के कुछ स्मार्टफोन्स पर कई एप्स काम करना बंद कर देंगे जिससे यूजर का फोन किसी काम का नहीं रहेगा. आइए इस मामले को और अच्छे से जानने की कोशिश करते हैं... 9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक वो सभी एंड्रॉयड फोन उपभोक्ता, जो एंड्रॉयड 2.3.7 या उससे कम का वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो वह 27 सितंबर, 2021 से अपने फोन पर गूगल एप्स को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. गूगल ने इस श्रेणी के सभी यूजर्स को एक मेल भेजा है जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि जिन लोगों के फोन्स में एंड्रॉयड 2.3.7 या उससे पहले का वर्जन है, वो गूगल एप्स के साइन-इन सपोर्ट को खो देंगे.More Related News