क्या आपका मुंह भी बार-बार सूखता है? हो सकता है डायबिटीज का संकेत, जानिए डायबिटीज के लक्षण
ABP News
डायबिटीज होने पर मुंह सूखने लगता है. दिनभर थकान और कमजोरी महसूस होती है. अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण नज़र आए, तो उसे गंभीरता से लेना चाहिए. ये डायबिटीज के संकेत भी हो सकते हैं.
आजकल की लाइफस्टाइल में डायबिटीज एक ऐसी बीमारी बन गई है, जिससे लोग सबसे ज्यादा परेशान है. डायबिटीज होने पर आपके शरीर के दूसरे हिस्से भी प्रभावित होते हैं. कई बार लोगों को पता नहीं होता कि उन्हें डायबिटीज है, जिससे और गंभीर समस्याएं पैदा होने लगती हैं. डायबिटीज का पता आप रेगुलर टेस्ट से करा सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके मुंह में कुछ परेशानी होने लगे तो समझिए आपको डायबिटीज है. ब्लड शुगर बढ़ने पर लोगों को ओरल प्रोबलम होने लगती है. डायबिटीज की वजह से मुंह में लार ज्यादा बनने लगती है, जिससे मुंह में फंगल इंफेक्शन, सूजन और छाले की समस्याएं होने लगती है. इसके अलावा कुछ लोगों को मसूड़ों में परेशानी या दांतों में दर्द की समस्या शुरु हो जाती है. आपको मुंह की इन समस्याओं से बचने के लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ये हैं डायबिटीज के लक्षण