
क्या आंख के हिस्सों में भी हो सकता है कोरोना मौजूद? पता लगाने के लिए AIIMS की पहल
ABP News
संक्रमित मृतकों की आंख के विभिन्न हिस्सों में कोरोना की मौजूदगी का पता लगाने के लिए एम्स ने बड़ी पहल शुरू की है. आई बैंकिंग सेवाओं पर कोरोना महामारी का बहुत खराब असर पड़ा है.
संक्रमण के कारण मरनेवालों की आंख के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस की मौजूदगी का पता लगाने के लिए एम्स रिसर्च कर रहा है. 36वें आई डोनेशन फोर्टनाइट समारोह के मौके से प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ राजेन्द्र प्रसाद सेंटर फॉर आप्थाल्मिक साइंसेज के प्रमुख डॉक्टर जेएस तितियाल ने मंगलवार को इसका एलान किया. उन्होंने खुलासा किया कि रिसर्च को अंजाम देने के लिए पांच आईबॉल्स इकट्ठा किए गए हैं. इससे कोविड से संक्रमित शव के कॉर्निया, ऑप्टिक तंत्रिका और रेटिना में कोरोना वायरस की उपस्थिति को साबित करने में मदद मिलेगी. अब, आंखों के हिस्सों में की जाएगी कोरोना की खोजMore Related News