
क्या अब सूअर बचाएगा इंसान की ज़िंदगी? क्या होता है जेनोट्रांसप्लांटेशन
BBC
मनुष्य में अंग प्रत्यारोपण को सफल बनाने के लिए सूअरों पर चिकित्सा जगत की आस टिकी हुई हैं. इसमें लगातार शोध हो रहे हैं और आने वाले दिनों में कुछ बेहद सफल उदाहरण सामने आ सकते हैं.
अंग प्रत्यारोपण के क्षेत्र में लगातार नए प्रयोग हो रहे हैं. अब इसकी सीमा पहले से कहीं आगे बढ़ा दी गई है.
जेनेटिक इंजीनियरिंग से बने सूअरों से निकाले गए शुरुआती अंग लोगों के शरीर में प्रत्यारोपित किए गए थे.
इस तरह के सूअर का हृदय पहली बार जिस मनुष्य के शरीर में प्रत्यारोपित किया गया था वह सिर्फ दो महीने तक जिंदा रहा था.
पूरी दुनिया में इस वक्त प्रत्यारोपण के लिए अंगों की कमी है. ऐसे में अंगों की असीमित सप्लाई के लिए हम सूअरों के इस्तेमाल के कितने करीब हैं?
अब हम एक ऐसे ऑपरेशन थियेटर की ओर चलते हैं, जहां प्रत्यारोपण ऑपरेशन होने वाला है.
More Related News