
क्या अब नहीं बनेगी विक्की कौशल की फिल्म 'द इमॉर्टल अश्वत्थामा'?
ABP News
अभिनेता विक्की कौशल और निर्देशक आदित्य धर की जोड़ी एक बार फिर 'द इमॉर्टल अश्वत्थामा' में दिखने वाली थी लेकिन अब इस फिल्म को होल्ड पर रखने का फैसला लिया गया है.
मुंबई: फिल्म 'उरी' की बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता के बाद विक्की कौशल और निर्देशक आदित्य धर की जोड़ी एक बार फिर से साथ काम कर रही थी. मगर इस बार दोनों ने 'द इमॉर्टल अश्वत्थामा' के एक पौराणिक विषय पर फिल्म को लेकर साथ आने का फैसला किया था. दो साल पहले इस फिल्म के ऐलान के साथ ही फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर भी जोर-शोर से काम किया जा रहा था. ऐसे में कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में ढील के बाद जब इस फिल्म की शूटिंग को लेकर खबरें आनी चाहिए थीं, तब फिल्म से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आई है.More Related News