
क्या अब दुनिया में पेट्रोल-डीजल कार का जमाना खत्म हो जाएगा? अगले 20 साल में यूरोप के इन देशों में नहीं बिकेगीं पेट्रोल-डीजल कारें
ABP News
यूरोपीय संघ के इस प्रस्ताव की भनक लगते ही वहां की कुछ कंपनियों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. साथ ही कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारों के प्रोडक्शन के लिए भारी इन्वेस्टमेंट भी किया है.
दुनियाभर में पर्यावरण को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में यूरोपीय यूनियन के 27 देशों ने ये तय किया है कि अगले 20 साल यानी 2040 तक पेट्रोल-डीजल कारों की बिक्री को बंद कर दिया जाएगा. इनकी जगह इलेक्ट्रिक कारें चलाई जाएंगी. जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए ये फैसला किया गया है. इस फैसले को संसद द्वारा पारित करने पर लागू भी कर दिया जाएगा. सख्त होंगे नियमयूरोपीय यूनियन के क्लाइमेट चेंज मामलों पर बने कमिशन के प्रस्ताव के मुताबिक 2035 से ही कारों पर उत्सर्जन मानक सख्त इतने कर दिए जाएंगे, जिससे इनका इस्तेमाल इकोनॉमिकली बहुत मुश्किल होगा. साथ ही 2030 तक कार्बन उत्सर्जन को मौजूदा स्तर से कम करने के लक्ष्य को बढ़ाकर 65 फीसदी तक किया जा रहा है.More Related News