क्या अब जल्द भारत में होगी Tesla कारों की एंट्री, सरकार कर सकती है इंपोर्ट ड्यूटी कम करने पर विचार
ABP News
टेस्ला चीफ एलन मस्क ने हाल ही में कहा था भारत में इंपोर्ट ड्यूटी दूसरे देशों के मुकाबले ज्यादा है. वहीं अब भारत में इंपोर्ट ड्यूटी में छूट देने पर विचार कर सकती है. हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें होंगी.
दिग्गज अमेरिकी कंपनी Tesla की कारों की अब जल्द भारत में एंट्री हो सकती है. दरअसल भारत सरकार टेस्ला को अन्य छूट देने के साथ-साथ इंपोर्ट ड्यूटी घटाने पर विचार कर सकती है, लेकिन इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी को देश में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट्स सेट करने में इन्वेस्टमेंट करना होगा. टेस्ला ने पहले केंद्र से इलेक्ट्रिक वाहनों में इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग की थी. यह भारत में अपनी असेंबली और मैन्युफैक्चरिंग को देखने से पहले अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक वाहनों को पूरी तरह से मैन्यूफैक्चर्ड यूनिट के रूप में लाना चाहती है. लगाना होगा मैन्यूफैक्चरिंग प्लांटआधिकारिक सूत्र के मुताबिक अगर टेस्ला देश में अपनी कारों का निर्माण करने का फैसला करती है और प्लांट लगाने में निवेश करने का फैसला करती है तो सरकार अनुरोध पर विचार करेगी. हालांकि, अधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि इस मामले पर कोई भी फैसला या छूट बढ़ाने का फैसला पूरे क्षेत्र पर लागू होगा, न कि केवल एक कंपनी विशेष पर. कुछ अन्य राज्य सरकारों के साथ केंद्र सरकार ने पहले ही देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं. देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर कर लाभ भी लेती आई है.More Related News