
क्या अफ़्रीका इस्लामिक स्टेट के लिए ताक़त का नया केंद्र बन रहा है?
BBC
किसी वक़्त मध्य पूर्व में केंद्रित रहे इस संगठन ने हाल फ़िलहाल अफ़्रीका के कई देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.
किसी वक़्त मध्य पूर्व में केंद्रित रहे इस संगठन ने हाल फ़िलहाल अफ़्रीका के कई देशों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. अब पूछा जा रहा है कि क्या अफ़्रीका इस्लामिक स्टेट के लिए ताक़त का नया केंद्र बन रहा है? दुनिया जहान में इस हफ्ते इसी विषय पर पड़ताल. प्रेज़ेंटर: मोहनलाल शर्मा प्रोड्यूसर: वात्सल्य राय वीडियो एडिटिंग: देवाशीष कुमारMore Related News