
क्या अफ़ग़ानिस्तान से निकल कर अमेरिकी सैनिक पाकिस्तान में रुके हैं?
BBC
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के होटल में विदेशी लोगों की चहल पहल काफ़ी बढ़ी है. सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी है.
"मैं यह जानना चाहता हूँ कि इस होटल में कितने नेटो और अमेरिकी सैनिक और अधिकारी ठहरे हुए हैं? क्या तालिबान के काबुल पर क़ब्ज़ा करने के बाद से आपके होटल में विदेशियों की आमद बढ़ी है?" इन सवालों से इस्लामाबाद के एक बड़े होटल के सिक्योरिटी इंचार्ज के चेहरे पर नाराज़गी झलक रही थी. उन्होंने बुरा सा मुँह बनाया और सवाल करने वाले पत्रकार से कहा, "आप जितनी भी जानकारी जानना चाहते हैं, उससे पहले मैं आपके सभी डेटा की जाँच करूँगा कि आप यह सब क्यों जानना चाहते हैं. हम नहीं जानते कि आप पत्रकार हैं या कोई और." जब हम सोमवार को इस्लामाबाद के सेरेना होटल पहुँचे, तो होटल प्रबंधन ने इन शब्दों के साथ अभिवादन किया. काबुल धमाकों के बाद, इस्लामाबाद के ज़िला प्रशासन ने सभी निजी होटलों को बुकिंग करने से रोक दिया था, ताकि अफ़ग़ानिस्तान से निकासी के दौरान लाए गए विदेशियों को वहाँ ठहराया जा सके.More Related News