कौशांबी: हीटिंग पैड से जलकर नवजात बच्चे की मौत, जिला अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
ABP News
कौशांबी में जिला अस्पातल की में भर्ती एक नवजात बच्चे की स्टाफ की लापरवाही से हीटिंग पैड लगाने से मौत हो गई. बच्चे के पिता ने अस्पताल के खिलाफ तहरीर दी है.
यूपी के कौशांबी में जिला अस्पातल की बद-इंतज़ामी की दिल को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आ रही है. दरअसल अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती एक नवजात बच्चे की स्टाफ की लापरवाही से हीटिंग पैड लगाने से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि स्टाफ नवजात बच्चे को हीटिंग पैड लगाने के बाद नदारद हो गया. तकरीबन घण्टे भर बाद परिजन बच्चे को देखने गए तो बच्चा पूरी तरह से जल गया था. उसकी छाती व पेट जलकर फट गया था. बच्चे का शव देखकर परिजन चीखने चिल्लाने लगे.More Related News