कौशांबी: रेल लाइन पर क्षत-विक्षत मिला प्रेमी जोड़े का शव, पुलिस ने बताई सुसाइड की वजह
ABP News
कौशांबी के निधियावा गांव में रेलवे ट्रैक पर प्रेमी जोड़े का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के निधियावा गांव के पास दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर मंगलवार को एक युवक और एक किशोरी के क्षत-विक्षत शव मिले हैं. पुलिस के अनुसार दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कोखराज थाना प्रभारी पीके राय ने बताया कि मंगलवार शाम 4 बजे सूचना मिली कि निधियावा गांव के पास रेलवे लाइन पर एक युवक व एक लड़की के शव पड़े हैं. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.More Related News