कौन है अहमदाबाद का भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल? ढूंढने के लिए अमेरिका ने किया 2 करोड़ रुपये का ऐलान
Zee News
अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई को एक भारतीय युवक की तलाश है. इसके लिए एफबीआई ने युवक पर करोड़ों का इनाम रखा है. इस युवक की पहचान एफबीआई ने भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल के रूप में की है. भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है. यह अमेरिका के उन दस भगोड़ों की लिस्ट में शामिल है, जिनका एफबीआई को तलाश है.
नई दिल्लीः अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई को एक भारतीय युवक की तलाश है. इसके लिए एफबीआई ने युवक पर करोड़ों का इनाम रखा है. इस युवक की पहचान एफबीआई ने भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल के रूप में की है. भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल गुजरात के अहमदाबाद का रहने वाला है. यह अमेरिका के उन दस भगोड़ों की लिस्ट में शामिल है, जिनका एफबीआई को तलाश है.
More Related News