
कौन हैं रोड एक्सीडेंट में मारे गए Deep Sidhu की गर्लफ्रेंड Reena Rai, दर्दनाक हादसे में कैसे बची उनकी जान!
ABP News
Who is Deep sidhu Girlfriend Reena Rai : पंजाबी सिंगर और एक्टर दीप सिद्धू की सड़क दुर्घटना में मौत से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है. दीप के निधन से उनके दोस्त सदमे में हैं
Who is Deep sidhu Girlfriend : पंजाबी सिंगर-एक्टर दीप सिद्धू की कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दीप की सड़क दुर्घटना में मौत से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है. दीप के निधन से उनके दोस्त सदमे में हैं, वहीं उनकी गर्लफ्रेंड पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हादसे के वक्त दीप की गर्लफ्रेंड रीना राय उनके साथ ही थीं.
कहा जा रहा है कि रीना कार में उल्टी तरफ बैठी हुई थीं जहां ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. जैसे ही गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ रीना राय का एयरबैग खुल गया और बच गईं. रीना ने सीट बेल्ट भी पहनी हुई थी. हालांकि दीप की साइड का एयरबैग भी खुल गया था, लेकिन एक्सीडेंट की वजह से वो फट गया और जिसकी वजह से दीप की जिंदगी नहीं बच पाई.