कौन हैं रमानंद सागर की पोती, जो कपड़ों के मामले में उर्फी जावेद को भी दे रही हैं टक्कर
ABP News
उर्फी जावेद को देखने के बाद कहा जाता था कि उनके इस अतरंगी कपड़ों के च्वॉइस को कोई नहीं टक्कर दे सकता है. हालांकि, रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा ने इस बात को गलत साबित कर दिया है.
बिग बॉस ओटीटी से छाई उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. अपने बेबाक बयान और अतरंगी फैशन सेंस के कारण वह आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता होगा जब उर्फी का अजीबो-गरीब फैशन खबरों की हेडलाइन न बनता हो. इस बीच उन्हें टक्कर देने आ गई हैं फिल्म डायरेक्टर रामानंद सागर की पोती.
उर्फी जावेद को देखने के बाद कहा जाता था कि उनके इस अतरंगी कपड़ों के च्वॉइस को कोई नहीं टक्कर दे सकता है. हालांकि, रामानंद सागर (Film Director Ramanand Sagar) की पोती साक्षी चोपड़ा ने इस बात को गलत साबित कर दिया है. दरअसल, हाल ही में साक्षी चोपड़ा को मुंबई में स्पॉट किया गया है. उन्हें दोखकर हर कोई बस उन पर ही निगाह टिकाए हुए था. साक्षी चोपड़ा (Sakshi Chopra) को एक नजर देखकर हर किसी को उर्फी जावेद की याद आ गई. साक्षी स्कर्ट और ब्रालेट पहने बहुत डेयरिंग लुक में नज़र आई थीं. उनका यह डेयरिंग लुक उर्फी जावेद के फैशन को याद दिला रहा है.