
कौन हैं नोएडा के सबसे अमीर आदमी? सिर्फ 40000 रुपये से खड़ी की 17200 करोड़ रुपये की कंपनी, जानें- क्या है बिजनेस
Zee News
Dinesh Chandra Agarwal: बिजनेस टाइकून भारत-नेपाल सीमा के पास एक छोटे से यूपी शहर नानपारा से ताल्लुक रखते हैं. वह अपने दादा से प्रेरित थे जो एक स्वतंत्रता सेनानी हैं. उन्होंने कानपुर के प्रसिद्ध संस्थान HBTI (हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट) से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की.
Dinesh Chandra Agarwal: कब किसके जीवन में कोई बड़ा बदलाव आ जाए, यह कोई नहीं जानता. ऐसा ही दिनेश चंद्र अग्रवाल के साथ हुआ. उत्तर प्रदेश के तेजी से बढ़ते महानगर नोएडा में अब कुल 10 अरबपति हैं. 360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के अनुसार, व्यवसायी दिनेश चंद्र अग्रवाल उनमें से सबसे अमीर हैं. अग्रवाल सूचीबद्ध कंपनी इंडियामार्ट (Indiamart) इंटरमेश के संस्थापक और सीईओ हैं, जिसकी स्थापना उन्होंने 1996 में अपने चचेरे भाई ब्रिजेश अग्रवाल के साथ की थी.
More Related News