कौन हैं किच्चा सुदीप जो हिंदी को लेकर भिड़ गए अजय देवगन से
BBC
ट्विटर पर अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच हिंदी भाषा को लेकर लड़ाई चल रही है. किच्चा सुदीप पहले भी बता चुके हैं कि वो अजय देवगन को पसंद नहीं करते हैं
अचानक इंटरनेट के सर्च इंजन्स पर कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप के बारे में तेज़ी से बढ़ी हलचल ने उन लोगों के कान खड़े कर दिये जो इन दिनों साउथ डब फिल्मों की धुआंधार बारिश में सराबोर हो रहे हैं. करीब 48 साल के सुदीप संजीव यानी कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप इन दिनों एक विवाद के कारण चर्चा में हैं.
बात एक ट्वीट को लेकर शुरू हुई और अजय देवगन के उस पर दिये गये तगड़े जवाब के कारण विवाद में बदल गई. 'फ्लावर से फायर' हुए इस मामले का सेंटर प्वाइंट हिंदी भाषा है .
दरअसल सुदीप ने एक ट्वीट किया कि 'हिंदी अब राष्ट्रभाषा नहीं है'. बात का बतंगड़ यहीं से शुरू हुआ क्योंकि इस पर अजय देवगन की तरफ से ट्विटर पर जवाब आया कि अगर हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज़ करते हो?. फिर तो ट्विटर की ट्रेल लंबी होती गई . दोनों ने एक दूसरे को कई जवाब दिये, सफाई भी दी गई.
खैर, किच्चा को लेकर हुई इस किचकिच से उन लोगों को कौतूहल जागा है कि आखिर ये हैं कौन. अब जो लोग साउथ की डब फिल्मों के चटकारे लेते हैं उनके लिये ये नाम कोई नया नहीं है और उन लोगों के लिये तो बिलकुल भी नहीं जो कन्नड़ फिल्मों के दीवाने हैं.