
कौन हैं ऑस्ट्रेलिया के सबसे अमीर भारतीय? कभी कमाते थे 2500 रुपए, अब है हजारों करोड़ों का साम्राज्य; जानें- बिजनेस
Zee News
Vivek Chaand Sehgal: VC सहगल ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले सबसे अमीर भारतीय हैं और मदरसन ग्रुप के अध्यक्ष और सह-संस्थापक हैं, जिसकी भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों में उपस्थिति है. सहगल की कंपनी का कुल राजस्व 10.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 87,404 करोड़ रुपये से अधिक है.
Vivek Chaand Sehgal: भारत में अरबपतियों की एक लंबी सूची है जिन्होंने दुनियाभर में अपना व देश का नाम किया है. वहीं, कई भारतीय अब विदेशों में भी सफल व्यवसायों का नेतृत्व करते हैं. इन्हीं बिजनेसमैन में से एक हैं विवेक चंद सहगल (Vivek Chaand Sehgal) जो इस समय ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले सबसे अमीर भारतीय व्यक्ति हैं.
More Related News