![कौन हैं इकबाल दुर्रानी, जिन्होंने भागवत के सामने महिलाओं के लिए दी ओछी मिसाल](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2023/03/23/1677499-iqbal-durrani.png)
कौन हैं इकबाल दुर्रानी, जिन्होंने भागवत के सामने महिलाओं के लिए दी ओछी मिसाल
Zee News
सामवेद के हिंदी और उर्दू अनुवाद के लॉन्चिंग के मौके पर इकबाल दुर्रानी ने महिलाओं को लेकर खराब मिसाल दी. उन्होंने ये बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के समक्ष कहीं. यह कार्यक्रम 17 मार्च को दिल्ली के लाल किला परिसर में हुआ था.
नई दिल्लीः सामवेद के हिंदी और उर्दू अनुवाद के लॉन्चिंग के मौके पर इकबाल दुर्रानी ने महिलाओं को लेकर खराब मिसाल दी. उन्होंने ये बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के समक्ष कहीं. यह कार्यक्रम 17 मार्च को दिल्ली के लाल किला परिसर में हुआ था. इकबाल दुर्रानी, RSS प्रमुख मोहन भागवत की बगल में खड़े होकर सनातन की परिभाषा बता रहे हैं. इनका तर्क सुनकर हैरान रह जाएंगे. ये महिलाओं के बदन का रंग और स्तनों को निचोड़ने की बात कर रहे हैं. और स्तनों से निकले दूध का रंग बता रहे है. दुर्रानी ने लाल किले से ऐसे घटिया तर्क दिए.
इकबाल दुर्रानी ने किया है उर्दू अनुवाद दरअसल, सामवेद का उर्दू अनुवाद फिल्म डायरेक्टर इकबाल दुर्रानी ने किया. उन्होंने इस दौरान कहा कि सामवेद को मदरसों में पढ़ाया जाना चाहिए. अपनी बात रखने के दौरान उन्होंने एक बेहूदा मिसाल भी दी.