
कौन हैं आयशा मलिक, जो पाकिस्तान में बनेंगी सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज
Zee News
पाकिस्तान में एक संसदीय समिति ने बुधवार को न्यायाधीश आयशा मलिक (Ayesha Malik) को पदोन्नत कर सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश बनाने की मंजूरी दी.
इस्लामाबादः पाकिस्तान में एक संसदीय समिति ने बुधवार को उच्च न्यायालय की न्यायाधीश आयशा मलिक (Ayesha Malik) को पदोन्नत कर उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश बनाए जाने को मंजूरी दे दी. इससे रुढ़िवादी मुस्लिम बहुल देश अपनी शीर्ष अदालत में पहली महिला न्यायाधीश की नियुक्ति की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गया.
अभी लाहौर हाई कोर्ट में हैं जज वर्तमान में लाहौर उच्च न्यायालय की न्यायाधीश के रूप में कार्यरत न्यायमूर्ति मलिक का नाम इस महीने की शुरुआत में प्रधान न्यायाधीश गुलजार अहमद की अध्यक्षता वाले पाकिस्तान न्यायिक आयोग (JCP) ने न्यायाधीशों की नियुक्ति से संबंधित संसदीय समिति को भेजा था.
More Related News