![कौन सा क्रिकेटर भला विराट कोहली से बेहतर फुटबॉल किक मारेगा, Video देखिए](https://c.ndtvimg.com/2021-05/oab9is4g_virat-kohli-football-twitter_625x300_25_May_21.jpg)
कौन सा क्रिकेटर भला विराट कोहली से बेहतर फुटबॉल किक मारेगा, Video देखिए
NDTV India
भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार को फैंस के साथ खासा संवाद किया. उनसे सवाल पूछने को कहा, तो क्वारंटीन में एक बार फिर से अपना फुटबॉल कौशल भी दिखाया.
अगर यह कहा जाए कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेटरों के क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, तो एक बार को बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. यह तो दुनिया के तमाम फैंस जानते हैं कि विराट कोहली को फुटबॉल और फुटबॉलरों से कितना ज्यादा प्रेम और लगाव है. अक्सर मैदान से उनके फुटबॉल खेलने की तस्वीरे या वीडियो सामने आते रहते हैं, तो वह दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरों के बारे में भी बात करते हैं. विराट ने स्वीकार किया है कि कैसे क्रिस्टियानो रोनाल्डो उनके आदर्श रहे हैं. और विराट ने शनिवार को दिखाया कि वह फुटबॉल को पसंद ही नहीं करते, बल्कि उसे जीते भी हैं.More Related News