
कौन बनेगा करोड़पति 14: अमिताभ बच्चन फिर कर रहे हैं वापसी, इस दिन से होंगे रजिस्ट्रेशन
ABP News
अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के चौदहवे सीजन के साथ वापसी करने जा रहे हैं. शो का प्रोमो सामने आ गया है.
क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति अपना 14वां सीजन लेकर वापसी कर रहा है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपना शो लेकर वापस आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. अब ये शो वापसी कर रहा है. सोनी टीवी ने शो का पहला प्रोमो शेयर कर दिया है. जिसके साथ ही बताया गया है कि शो के लिए रजिस्ट्रेशन लाइन्स 9 अप्रैल से खुलने जा रही हैं.
शो के प्रोमो में एक कपल छत पर रात को बात कर रहे होते हैं. पति अपनी पत्नी को वादा करते हैं कि वह उसे स्विट्जरलैंड लेकर जाएंगे, बड़ा हाउस खरीदूंगा और अपने बच्चों को अच्छी एजुकेशन देंगे. पत्नी अपने पति की बातें सुनकर खुश हो जाती है. हालांकि कई साल बीत जाते हैं मगर उनका सपना पूरा नहीं हो पाता है. वो उसी घर की छत पर होते है. वह अपनी पत्नी से वही वादे फिर से कर रहा होता है.