![कौन बनेगा करोड़पति के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, अमिताभ बच्चन ने पूछा पहला सवाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/09/07101512/4-amitabh-bachchan-kbc-amitabh-bachchan-follows-direction-of-arun-sheshkumar-in-kaun-banega-crorepati.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कौन बनेगा करोड़पति के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, अमिताभ बच्चन ने पूछा पहला सवाल
ABP News
टीवी के लोकप्रिय शो कौन बनेगा करोड़पति के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इस शो को अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं. अमिताभ ने इच्छुक लोगों के लिए पहला सवाल भी जारी कर दिया है. जानिए कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन?
टीवी के सबसे लोकप्रिय शो में से एक कौन बनेगा करोड़पति अपने नए अंदाज में सामने आ रहा है. इसके लिए कंटेस्टेंट की खोज भी शुरू हो गई है. महानायक अमिताभ बच्चन ने शो के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत कर दी है. इसका वीडियो शेयर किया गया है. इसमें अमिताभ बच्चन ने लोगों को एक सवाल दिया है. जो भी इस सवाल का सही जवाब, सही समय पर देगा उसका रजिस्ट्रेशन होगा. वीडियो की शुरुआत कौन बनेगा करोड़पति के म्यूजिक के साथ होता है और इसके बाद लोगों को एक सवाल दिया जाता है. ये सवाल है- 'किनकी जयंती के सम्मान में 23 जनवरी को भारत सरकार ने पराक्रम दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है?' शो के नियम के अनुसार इसके चार ऑप्शन होते हैं A. शहीद भगत सिंह B. नेताजी सुभाष चंद्र बोस C. चंद्रशेखर आजाद D. मंगल पांडे.More Related News