कौन थे तिरंगे के वास्तुकार पिंगली वैंकेया? पीएम नरेंद्र मोदी ने भी किया सलाम, सम्मान में बदल दी सोशल मीडिया प्रोफाइल फोटो
AajTak
केंद्र सरकार की मंशा है कि 76वां स्वतंत्रता दिवस पर इस बार हर भारतवासी अपने घर में तिरंगा फहराकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाए. इस अभियान को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार ने झंडों के उत्पादन की तैयारी कर ली है. इसके लिए सरकार ने सूरत के कपड़ा व्यापारियों को दस करोड़ तिरंगे बनाने का ऑर्डर दिया है.
स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन तैयार करने वाले पिंगली वैंकेया की मंगलवार को 146वीं जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम ने ट्वीट करके कहा है कि हमारा देश तिरंगा देने के उनके प्रयासों के लिए उनका सदा ऋणी रहेगा, जिस पर हमें बहुत गर्व है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि तिरंगे से शक्ति और प्रेरणा लेते हुए हम राष्ट्र की प्रगति के लिए कार्य करते रहें. पीएम ने पिंगली वैंकेया के सम्मान में अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की तस्वीर पर तिरंगा लगा दिया है और देशवासियों से भी ऐसा करने का आग्रह किया है. पिंगली वैंकेया का जन्म 2 अगस्त 1876 को आंध्र प्रदेश के मछलीपट्टनम शहर में हुआ था.
विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया गया
वहीं संस्कृति मंत्रालय ने दिल्ली में तिरंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें पिंगली वेंकैया की याद में एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किया है. इस कार्यक्रम में पिंगली वैंकेया का परिवार भी उपस्थित था. इन्हें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया.
ब्रिटिश सैनिकों की राष्ट्रीयता से हुए थे प्रभावित
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.