कौन थे एकनाथ शिंदे के गुरु आनंद दिघे, मौत पर शिवसैनिकों ने फूंक डाला था पूरा अस्पताल
Zee News
नई दिल्ली. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे इस वक्त चर्चा के केंद्र में हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय सभी पार्टियों की निगाह इस वक्त एकनाथ के हाथों में ही है. महाराष्ट्र में सबसे बड़े नेता का दर्जा रखने वाले शरद पवार भी एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की सलाह दे चुके हैं.
नई दिल्ली. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे इस वक्त चर्चा के केंद्र में हैं. महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय सभी पार्टियों की निगाह इस वक्त एकनाथ के हाथों में ही है. महाराष्ट्र में सबसे बड़े नेता का दर्जा रखने वाले शरद पवार भी एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की सलाह दे चुके हैं. तो आखिर एकनाथ शिंदे में ऐसा क्या है कि वो एकाएक पूरे महाराष्ट्र के राजनीतिक पटल की धुरि बन गए? उन्होंने राजनीति के गुर किससे सीखे? शिवसेना के मूल विचारों के प्रति ऐसी प्रतिबद्धता एकनाथ में कैसे आई? इस सारे सवाल के जवाब एकनाथ शिंदे के राजनीतिक गुरु में छिपे हुए हैं.
दरअसल एकनाथ दिग्गज शिवसेना नेता रहे आनंद चिंतामणि दिघे के शिष्य हैं और उनसे बेहद प्रभावित हैं. ताजा विवाद में भी एकनाथ लगातार आनंद दिघे का जिक्र कर रहे हैं. आनंद दिघे मुंबई से सटे थाने जिले में शिवसेना के बाहुबली नेता थे. बालासाहेब ठाकरे के बेहद नजदीकियों में शुमार किए जाने वाले आनंद की जमीनी स्तर पर जबरदस्त पकड़ थी. रॉबिनहुड स्टाइल में जीने वाले दिघे के थाने जिले में डाई-हार्ड फैन्स अनगिनत संख्या में थे