
कौन थी अनारकली जिसके प्यार में दीवाना हो गया था शहंशाह अकबर का बेटा सलीम
Zee News
History Of Anarkali: अनारकली के बारे में पहली बार विवरण अंग्रेज यात्री और व्यापारी विलियम फिंच ने दिया था. उन्होंने 1608 में मुगलकालीन भारत में यात्रा की थी.
नई दिल्ली. हिंदी फिल्म मुग़ल-ए़-आज़म भले ही 1960 में रिलीज हुई हो लेकिन इसकी दीवानगी आज भी लोगों के बीच बनी हुई है. तकरीबन दस साल में बनकर तैयार हुई इस फिल्म में मुगल शहजादे जहांगीर यानी सलीम और एक दास नर्तकी अनारकली की प्रेम कहानी दिखाई गई थी. अनारकली के बारे में पहली बार विवरण अंग्रेज यात्री और व्यापारी विलियम फिंच ने दिया था. उन्होंने 1608 में मुगलकालीन भारत में यात्रा की थी.
More Related News