
कौन करेगा दिल्ली की कप्तानी, सोशल मीडिया पर बहस हुई तेज, अय्यर को मिल रहा इस स्टार से चैलेंज
NDTV India
IPL 2021: अब यह तो आप जानते ही हैं कि कुछ महीने पहले दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल हो गए थे.और अब जबकि अय्यर ने एक महीने पहले ही यूएई में तैयारी के लिए डेरा डाल दिया है, तो दिल्ली कैपिटल्स के सामने अलग ही चुनौती खड़ी हो गयी है.
IPL 2021: भारत के खिलाफ खेली जा रही इंग्लैंड सीरीज (Ind vs Eng) के बाद यूएई (UAE) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का आयोजन होगा. और सभी टीमें और फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी तैयारी में जुट गयी हैं. खिलाड़ियों ने यूएई पहुंचना शुरू कर दिया है. और अब टीमों और खेल को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा भी शुरू हो गयी है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि कुछ महीने पहले दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल हो गए थे. और इस घटना के बाद से इसमें कोई दो राय नहीं कि विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का कद काफी ऊंचा हुआ है. और तभी से यह चर्चा जोर पकड़ने लगी कि अब दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन करेगा. और अब जब आईपीएल एकदम नजदीक आ चला है, तो इस चर्चा ने और गति पकड़ ली है और अब यह खुलकर सामने आ गयी है.More Related News