
को-वैक्सीन में कोविड-19 के नए वैरिएंट 617 को बेअसर करने की क्षमता: US एडवाइजर डॉक्टर एंथनी फौसी
NDTV India
देश में निर्मित कोविड-19 का टीका ‘कोवैक्सीन’, कोरोनावायरस के भारतीय वैरियंट 617 को बेअसर करने की क्षमता रखता है और दो बार अपना म्यूटेशन कर चुके वायरस के टाइप के खिलाफ भी असरदार है. अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फौसी ने मंगलवार को यह बात कही.
देश में निर्मित कोविड-19 का टीका ‘कोवैक्सीन', कोरोनावायरस के भारतीय वैरियंट 617 को बेअसर करने की क्षमता रखता है और दो बार अपना म्यूटेशन कर चुके वायरस के टाइप के खिलाफ भी असरदार है. अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फौसी ने मंगलवार को यह बात कही. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बारे में अभी हम रोजाना के मामलों का अध्ययन कर रहे हैं लेकिन अब तक डाटा के आधार पर यह जरूर कह सकते हैं कि भारत में जिन लोगों ने को-वैक्सीन की खुराक ली है, उनके अंदर कोरोना के नए स्ट्रेन को बेअसर करने की क्षमता देखी जा रही है.More Related News