!['कोहली ने कर दी ये बड़ी चूक', इस दिग्गज ने बताया लीड्स में बुरी तरह क्यों हारा भारत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/31/911447-1.jpg)
'कोहली ने कर दी ये बड़ी चूक', इस दिग्गज ने बताया लीड्स में बुरी तरह क्यों हारा भारत
Zee News
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच दो सितंबर से चौथा टेस्ट मैच द ओवल में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट इसलिए जीता, क्योंकि उसने भारत से बेहतर नई गेंद को खेला.
लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने कहा है कि इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट मैच जीता, क्योंकि उसने भारत के मुकाबले नई गेंद से बेहतर खेला. बॉयकॉट ने द टेलिग्राफ के लिए लिखे कॉलम में लिखा, 'इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट इसलिए जीता, क्योंकि उसने भारत से बेहतर नई गेंद को खेला. नई गेंद से पार पाना टेस्ट क्रिकेट में महत्वपूर्ण है और मैच जीतने के लिए काफी प्रभावशाली है.' कोहली ने कर दी ये चूकMore Related News