कोहली द्वारा WTC का 'बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल' होने को लेकर दिए बयान पर अब अश्विन ने बात को ऐसे पलट दिया
NDTV India
रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने विराट कोहली (Virat Kohli) का बचाव करते हुए कहा कि कप्तान ने केवल अपनी राय व्यक्त की थी कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप WTC फाइनल एक टेस्ट के बजाय ‘बेस्ट ऑफ थ्री’ सीरीज होना चाहिए लेकिन कभी इसके प्रारूप को बदलने की मांग नहीं की थी
रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने विराट कोहली (Virat Kohli) का बचाव करते हुए कहा कि कप्तान ने केवल अपनी राय व्यक्त की थी कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप WTC फाइनल एक टेस्ट के बजाय ‘बेस्ट ऑफ थ्री' सीरीज होना चाहिए लेकिन कभी इसके प्रारूप को बदलने की मांग नहीं की थी. न्यूजीलैंड ने इस महीने के शुरू में साउथम्पटन में शुरूआती डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत को आठ विकेट से हराया था. हार के बाद कोहली ने कहा था कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का निर्णय शुरूआती चरण में हुए एकमात्र टेस्ट मैच के बजाय ‘बेस्ट ऑफ थ्री' (तीन मुकाबले) से होना चाहिए अश्विन ने अपने ‘यूट्यूब' चैनल पर कहा, ‘‘मैंने सुना कि लोग कह रहे हैं कि विराट कोहली ने कहा है कि डब्ल्यूटीसी के लिये तीन टेस्ट खेले जाने चाहिए, लेकिन यह हास्यास्पद है. मैच खत्म होने के बाद माइकल एथरटन (इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और मशहूर क्रिकेट लेखक) ने उनसे पूछा कि वह डब्ल्यूटीसी में क्या चीज अलग तरह से कर सकते थे. ''More Related News