
कोहली के इस 'दुश्मन' का दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध, क्या ठोकेंगे 71वां शतक?
Zee News
IND vs ENG: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम के लिए ये एक राहत की खबर है.
लंदन: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेनतीजा समाप्त हुआ. लेकिन अब दोनों टीमों की नजरें दूसरे टेस्ट पर हैं. दूसरे टेस्ट से पहले एक राहत की खबर विराट कोहली की सेना को मिली है. दरअसल इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और जेम्स एंडरसन (James Anderson) दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. दूसरे टेस्ट से जेम्स एंडरसन का बाहर होना विराट कोहली के लिए एक राहत की खबर है. दरअसल विराट को पिछले मैच में एंडरसन ने पहली ही गेंद पर पवेलियन की राह दिखा दी थी. इसी के साथ एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट को दो बार जीरो पर आउट करने वाले गेंदबाज बने. एंडरसन और ब्रॉड के बाहर होने से कोहली को आसानी से अपने 71वें शतक तक पहुंचने का एक सुनहरा मौका मिल गया है.More Related News