
कोहली और रोहित में किसके खिलाफ गेंदबाजी करना ज्यादा मुश्किल, मोहम्मद आमिर ने दिया ये जवाब
ABP News
एक इंटरव्यू में जब पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर से पूछा गया कि उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा में किसे गेंदबाजी करना ज्यादा मुश्किल लगा तो इसके जवाब में आमिर ने कहा कि उन्हें दोनों में से किसी के भी खिलाफ गेंदबाजी करने में दिक्कत नहीं हुई.
पाकिस्तान के प्रतिभावान तेज़ गेंदबाज़ 28 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से ही चर्चा में हैं. दरअसल, आमिर ने टीम मैनेजमेंट से खफा होकर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. उनका कहना था कि वह मौजूदा टीम मैनेजमेंट के साथ पाकिस्तान के लिए नहीं खेल सकते हैं. हालांकि, इस बार वह अपने एक इंटरव्यू की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, आमिर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक इंटरव्यू में जब इस पूर्व तेज़ गेंदबाज़ से पूछा गया कि उन्हें विराट कोहली और रोहित शर्मा में किसे गेंदबाजी करना ज्यादा मुश्किल लगा तो इसके जवाब में आमिर ने कहा कि उन्हें दोनों में से किसी के भी खिलाफ गेंदबाजी करने में दिक्कत नहीं हुई.More Related News