)
कोहरे से निपटने के लिए NHAI ने उठाए सड़क सुरक्षा को लेकर कदम, शुरू की गई ये नई पहल
Zee News
NHAI Step to deal Fog: NHAI के अधिकारियों, इंजीनियरों और ठेकेदारों का दल रात में निरीक्षण कर रहा है. साथ ही, घने कोहरे वाले इलाकों के पास गश्ती वाहन तैनात किए जाएंगे. राजमार्ग पर आवागमन करने वालों को कम दृष्यता की स्थिति में सचेत करने और गति को नियंत्रित रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक संकेतकों का भी उपयोग किया जा रहा है.
NHAI Step to deal Fog: सार्वजनिक क्षेत्र के NHAI ने कोहरे में कम दृष्यता का मुकाबला करने के लिए सड़क सुरक्षा के कदम उठाए हैं. शनिवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान के अनुसार, कोहरे की स्थिति के दौरान सड़क सुरक्षा बढ़ाने के उपायों को दो शीर्षकों- इंजीनियरिंग उपायों और सुरक्षा जागरूकता उपायों के तहत वर्गीकृत किया गया है.
More Related News