
कोसी की जान और शान है मक्का : रोज हजारों टन हो रहा गोल्डन क्रॉप का निर्यात
NDTV India
मक्का कोसी का गोल्डन क्रॉप है. जो आंधी, तूफान, बारिश और बाढ़ के बाद भी यहां के किसानों को लाभ ही देता है.
इन दिनों जिला मुख्यालय के लगभग सभी मुख्य सड़कों के किनारे बड़े वाहन की कतार दिख रही है. यह तस्वीर पिछले एक से डेढ़ महीने से यथावत बनी हुई है और कोसी को गर्व दिलाने वाली है. इन ट्रकों पर मक्का लोड रहता है. जो वजन के लिए कहरा कुटी और जगदंबा पेट्रोल पंप के पास जमा होते हैं. जहां धर्मकांटा पर वजन होने के बाद ये ट्रक अन्य प्रदेशों या फिर रेल रैक प्वाईंट की ओर रवाना होते हैं.More Related News