कोवैक्सीन में बछड़े के सीरम के इस्तेमाल का आरोप, संबित पात्रा बोले- कांग्रेस ने किया 'महापाप', राहुल-सोनिया से पूछे ये सवाल
ABP News
संबित पात्रा ने कहा कि अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन खेड़ा और कांग्रेस के सोशल मीडिया के नेशनल कन्वीनर गौरव पांधी आक्षेप लगाया है कि कोवैक्सीन में गाय के बछड़े का सीरम होता है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर यहां तक कहा गया कि गाय और बछड़े को मारकर ये वैक्सीन तैयार किया गया है.
कोवैक्सीन में गाय के बछड़े के सीरम के इस्तेमाल के आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए उस पर निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस ने ऐसा आरोप लगाकर 'महापाप' किया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का भ्रम भारत में निर्मित कोवैक्सीन को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया और प्रेस कांफ्रेंस करके उनके प्रवक्ता पवन खेड़ा ने फैलाया है, वो महापाप है. संबित का कांग्रेस पर निशानाMore Related News