
कोवैक्सीन को WHO की मंजूरी पर आज हो सकता है फैसला
The Quint
COVAXIN WHO/भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की मंजूरी के लिए अप्रैल में आवेदन किया था. हाल ही में डबल्यूएचओ ने मंजूरी के लिए भारत बायोटेक से अतिरिक्त डेटा मांगा है.
भारत में बनी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन (Covaxin) को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की मंजूरी पर 3 नवंबर यानी बुधवार को फैसला होने की उम्मीद है. भारत बायोटेक ने वैक्सीन की इमर्जेंसी यूज लिस्टिंग (EUL) के लिए अप्रैल में आवेदन दिया था. WHO इसके खतरे-फायदे का आकलन कर रहा है और उसने पिछले हफ्ते ही कंपनी से वैक्सीन का अतिरिक्त डेटा मांगा था.ADVERTISEMENT26 अक्टूबर को इमर्जेंसी यूज लिस्टिंग से जुड़े टेक्निकल अडवाइजरी ग्रुप (TAG) की बैठक हुई थी. बैठक के बाद, WHO ने कहा था कि TAG इस हफ्ते के अंत तक मैन्युफैक्चरर से स्पष्टीकरण मिलने की उम्मीद करता है, और मूल्यांकन के लिए 3 नवंबर तक फिर से बैठक कर सकता है."WHO ने कोवैक्सीन को लेकर कहा था कि भारत बायोटेक रोलिंग बेसिस पर डेटा सबमिट कर रहा है और WHO के एक्सपर्ट्स उसे रिव्यू कर रहे हैं. रोलिंग बेसिस का मतलब है कि डेटा एक साथ न देकर, जैसे-जैसे सामने आ रहा है, वैसे सबमिट किया जा रहा है.इससे पहले, 26 अक्टूबर को WHO की प्रवक्ता डॉ मार्ग्रेट हैरिस ने कहा था कि TAG डेटा को रिव्यू कर रहा है और "अब अगर सब ठीक रहा, और अगर कमेटी संतुष्ट होती है, तो हम अगले 24 घंटों के अंदर सिफारिश की उम्मीद करेंगे."(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...